सीबीआइ कोर्ट का पी चिदंबरम पर किसी भी वक्‍त आ सकता है फैसला

नई दिल्‍ली।  



पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को राऊज एवेन्‍यू की विशेष अदालत में पेश किया गया। CBI का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चिदंबरम की पांच दिन की हिरासत मांगी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व गृहमंत्री को बुधवार रात को गिरफ्तार किया था। कांग्रेस इस घटनाक्रम पर आक्रामक है। वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने चिदंबरम का पक्ष रखा।